जब शॉट गन ने रानी को ‘चोपड़ा’ कहा, Shatrugn Sinha Calls Rani Mukherjee..Rani Chopra.

जब शॉट गन ने रानी को ‘चोपड़ा’ बुलाया

जब शॉट गन ने रानी को ‘चोपड़ा’ बुलायामुम्बई : अभिनेत्री रानी मुखर्जी और निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा के रिश्ते को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहने के बीच अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को एक कार्यक्रम में अभिनेत्री रानी मुखर्जी को ‘रानी चोपड़ा’ कहकर संबोधित कर दिया।

सिन्हा ने दिवंगत फिल्मनिर्माता यश चोपड़ा के परिवार के सदस्यों के नाम पुकारते हुए कहा, ‘पामेला चोपड़ा, उदय, रानी और परिवार के अन्य सदस्यों, अभी अभी मेरी पत्नी ने कहा कि मैं आदित्य चोपड़ा का नाम लेना भूल गया। जब मैंने रानी चोपड़ा का नाम लिया है तो जाहिर सी बात है कि आदित्य का नाम भी लेता।’

सिन्हा ने यह बात यहां पर यश चोपड़ा की प्रतिमा का अनावरण के मौके पर कही। इस मौके पर पूनम ढिल्लों, प्रेम चोपड़ा, कबीर खान, परिनीति चोपड़ा, वैभवी मर्चेंट और रानी मुखर्जी मौजूद थीं।

यश चोपड़ा की पत्नी पामेला और छोटे पुत्र उदय भी इस मौके पर मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 19:20

comments powered by Disqus