जब सलमान की तारीफ में पुल बांधने लगी डेलनाज...

जब सलमान की तारीफ करती चली गईं डेलनाज...

जब सलमान की तारीफ करती चली गईं डेलनाज...ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: रिटलिटी शो बिग बॉस-6 के विजेता का ऐलान होने में अब सिर्फ दो दिन रह गए हैं। इस बीच बिग बॉस-6 से बाहर होने के बाद प्रतियोगी डेलनाज इरानी ने शो के होस्ट सलमान खान की जमकर तारीफ की है।

डेलनाज इरानी ने बातचीत में कहा कि बिग बॉस का रियलिटी शो सलमान खान के बगैर अधूरा है। आप बिग बॉस के घर में किसी भी प्रतियोगी को बुला ले लेकिन अगर सलमान शो के होस्ट के तौर पर नहीं है तो फिर शो अधूरा है। डेलनाज ने कहा कि मुझे लगता है कि सलमान का जो सेंस ऑफ ह्यूमर है वह जबरदस्त है और उसका मुकाबला नहीं है।

उन्होंने कहा कि सलमान प्रतियोगियों से जिस तरीके से मुखातिब होते हैं वह लाजवाब है। जब वह आपसे बातचीत करते हैं तो लगता है कि वह बहुत बड़े फिल्म स्टार नहीं बल्कि आपके दोस्त हैं। आप जब उनसे बातचीत करते हैं तो लगता है कि आपसे कोई आपका दोस्त बातचीत कर रहा हो।

बिग बॉस-6 में डेलनाज और राजीव पॉल दोनों ने शिरकत की। डेलनाज बाहर हो गई और उनके पूर्व पति राजीव पॉल शो में बने हुए हैं। डेलनाज और राजीव की शादी 14 साल पहले हुई थी और कुछ साल पहले दोनों का तलाक हो चुका है।


First Published: Friday, January 11, 2013, 13:57

comments powered by Disqus