Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 06:50
नई दिल्ली : रेखा और जया बच्चन के राज्यसभा में काफी करीब बैठने की संभावना नहीं है। समाजवादी पार्टी की सांसद अपने पार्टी सदस्यों के पास बैठने के लिए अपनी सीट का स्थानांतरण चाहती हैं। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ ही रेखा कब शपथ लेंगी।
पिछले सप्ताह ही संप्रग ने उन्हें उपरी सदन के लिए नामांकित किया था। सूत्रों के मुताबिक सचिन और रेखा को रिक्त सीट संख्या 98, 99 और 103 पर बैठना पड़ सकता है, जो नामांकित सदस्यों के लिए हैं और उनकी सहमति से उन्हें सीट दी जाएगी।
बहरहाल, समाजवादी पार्टी ने अपने सदस्यों की सीट व्यवस्था को पुनर्व्यवस्थित करने का फैसला किया है। जया अपनी सीट किरणमोई नंदा (सीट संख्या 143) से बदल सकती हैं। जया को अपने पार्टी सहयोगी बृजभूषण तिवारी के साथ सीट संख्या 91 आवंटित की गई थी, जिनका पिछले सप्ताह निधन हो गया था। उन्होंने सीट में बदलाव का आग्रह किया है जिसे राज्य सभा सचिवालय ने मान लिया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 22:23