जरूरत से ज्यादा दिख गया मिनाज का हुस्न

जरूरत से ज्यादा दिख गया मिनाज का हुस्न

जरूरत से ज्यादा दिख गया मिनाज का हुस्नलंदन : रैप स्टार निक्की मिनाज ने क्रिसमस की शाम कैटसूट पहन रैंप पर कैटवॉक किया और जितना हुस्न उन्हें दिखाना था, उससे कहीं ज्यादा वह दिखा गईं।

डेली मेल ऑनलाइन के मुताबिक, 30 साल की ‘सुपर बास’ हिटमेकर न्यूयॉर्क सिटी के वेबस्टर हॉल में अपनी ही पार्टी में सम्मानित अतिथि थीं।

पार्टी में आकषर्ण का केंद्र बने रहने के लिए उन्होंने बड़े गले का काला परिधान और काले और लाल रंग के सनग्लास पहन रखे थे। परिधान का गला इस कदर बड़ा था कि वाड्ररेब मालफक्शंन होते-होते रह गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 16:29

comments powered by Disqus