Last Updated: Monday, October 29, 2012, 17:00

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: शाहरुख खान बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता है जो अपनी हाजिरजबावी और हंसने-हंसाने के लिए भी जाने जाते हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि प्रेस कॉन्प्रेंस के दौरान शाहरूख खान पत्रकारों पर अपनी इसी अदा की वजह से भारी पड़ जाते हैं। शाहरुख रोमांस के बादशाह भी कहे जाते हैं जिनकी फिल्म जब तक है जान 13 नवंबर को रिलीज हो रही है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा ही मजेदार वाकया हुआ। एक ब्रांडेड घड़ी के प्रमोशन के दौरान शाहरुख से कई सवाल पूछे गए जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। लेकिन एक सवाल ऐसा भी हुआ कि जिसके जवाब के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस ठहाकों से गूंज उठा। सवाल का लब्बोलुआब यह था कि शाहरुख अपने से कम उम्र की अभिनेत्रियों के साथ भी काम करते हैं, उसकी क्या वजह है । शाहरूख ने तपाक से जवाब दिया- जवान लड़कियां मुझे पसंद करती है और मैं उम्रदराज महिलाओं को। इसके बाद शाहरुख हंसे और कहा- यार मैं तो मजाक कर रहा था।
First Published: Monday, October 29, 2012, 10:52