जाह्नवी को पापराजी से दूर रखना चाहते हैं बोनी| Boney Kapoor

जाह्नवी को पापराजी से दूर रखना चाहते हैं बोनी

जाह्नवी को पापराजी से दूर रखना चाहते हैं बोनी ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : पिता अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और बोनी कपूर भी इससे अछूते नही हैं।

बोनी कपूर अपनी पत्नी श्रीदेवी को मिले पद्म श्री अवार्ड के बाद इस सम्मान की खुशी सेलिब्रेट कर रहे थे। इस मौके पर मीडिया ने उनकी बड़ी पुत्री जाह्ववी से बात करने की कोशिश की। मीडिया की इस पहल पर बोनी नाराज हो गए।
मीडिया जाह्नवी से उनकी बॉलीवुड पारी के बारे में जानना चाहता था जिस पर बोनी कपूर को गुस्सा आ गया।

बोनी के मुताबिक उनकी बेटी अभी मीडिया से मुखातिब होने के लायक नहीं है। इसलिए मीडिया को भी उससे अभी दूरी रखनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि फिल्म निर्माता बोनी के पुत्र अर्जुन पहले ही ‘इश्कजादे’ के जरिए बॉलीवुड में इंट्री कर चुके हैं। उन्होंने ‘गुंडे’ और ‘औरंगजेब’ की शूटिंग पूरी की है। ऐसे में जाह्नवी यदि उनका अनुसरण करे तो किसी को हैरान नहीं होना चाहिए।

First Published: Friday, April 26, 2013, 13:42

comments powered by Disqus