जिंदगी में नए प्रयोग करने के हिमायती हैं नवाजुद्दीन

जिंदगी में नए प्रयोग करने के हिमायती हैं नवाजुद्दीन

जिंदगी में नए प्रयोग करने के हिमायती हैं नवाजुद्दीनमुंबई : अभिनेता नवाजुद्दीन सिदिक्की पिछले दिनों लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) के विंटर फेस्टीवल 2013 में रैंप वॉक करते देखे गए। रैंप पर चलने का यह उनका पहला मौका था।

नवाजुद्दीन ने कहा कि वह थोड़े घबराए हुए थे, लेकिन उनका मानना है कि हर किसी को जिंदगी में हर चीज के साथ प्रयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता रहे `गैंग्स ऑफ वासेपुर` और `कहानी` जैसी फिल्मों के अभिनेता नवाजुद्दीन ने शनिवार को डिजायनर ट्रॉय कोस्टा के नए संग्रह `द लंदन आई` के लिए रैंप पर वॉक किया।

नवाजुद्दीन ने संवाददाताओं को बताया, "मैं बहुत घबराया हुआ था, लेकिन ट्रॉय ने मुझे दिलासा दिया, मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और उन्ही की वजह से मैं रैंप पर चल सका। यहां तक कि रैंप पर चलते हुए भी मैं कांप रहा था।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हर इंसान को हर चीज का सामना करना चाहिए। कार्यक्रम से पहले ट्रॉय ने कई बार मुझे रैंप पर चलने का अभ्यास कराया था और मेरी बहुत मदद भी की थी।"

नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म `माउंटेन मैन` और `अनवर का अजब किस्सा` में नजर आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 17:18

comments powered by Disqus