जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को पुलिस हिरासत में भेजा-Jiah Khan’s suicide: Sooraj Pancholi to be produced in court today

जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को पुलिस हिरासत में भेजा

जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को पुलिस हिरासत में भेजामुंबई : अभिनेत्री जिया खान के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को मुंबई की एक अदालत ने 13 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। अभियोजन पक्ष ने कहा कि आत्महत्या के तीन दिन बाद मिले सुसाइड नोट में अभिनेत्री ने सूरज के खिलाफ धमकी, हमला और बलात्कार का आरोप लगाए गये हैं। इसके मद्देनजर उनसे पूछताछ जरूरी है।

अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के पुत्र सूरज के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया था। सूरज की हिरासत की मांग करते हुए पुलिस ने अदालत से कहा कि उसे जिया और अभिनेता पुत्र द्वारा एक-दूसरे को लिखे गए पांच प्रेम पत्र बरामद किए हैं और वे उसकी सामग्री की जांच करना चाहते हैं।

लोक अभियोजक ए के पचाराणे ने अदालत से कहा कि होटल के सीसीटीवी फुटेज और जिया के आत्महत्या करने वाले दिन दोनों जिस घर में गए थे, उसका पता लगा लिया गया है। सूरज के खिलाफ धमकी, हमला और बलात्कार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

अभियोजन पक्ष ने अपने रिमांड आवेदन में कहा कि परेशान जिया ने अपने बच्चे का गर्भपात किया था और इस पहलू की भी जांच की आवश्यकता है।

अभियोजन पक्ष की दलीलों को स्वीकार करते हुए मजिस्ट्रेट सीमा जाधव ने सूरज को 13 जून तक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने सूरज के वकील जमीर खान की इस दलील को खारिज कर दिया कि जिस नोट को हिरासत मांगने का आधार बनाया गया है उसमें सूरज का नाम नहीं है और उसपर जिया का हस्ताक्षर नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 10:29

comments powered by Disqus