`जिया खान की मौत फांसी लगाने से हुई`-Zia Khan death from hanging death

`जिया खान की मौत फांसी लगाने से हुई`

`जिया खान की मौत फांसी लगाने से हुई`मुंबई : जिया खान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि इस बॉलीवुड अभिनेत्री की मौत फांसी लगने की वजह से हुई थी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जिया के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है और उसकी मौत फांसी लगने की वजह से हुई है।

गौरतलब है कि जिया ने कथित रूप से सूरज पंचोली के साथ प्रेम संबंध टूटने की वजह से तीन जून को पश्चिम मुंबई के अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूरज अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब का बेटा है। जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 21 वर्षीय पुलिस की हिरासत में है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 22:52

comments powered by Disqus