Last Updated: Monday, June 10, 2013, 17:00
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: खुदकुशी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान के छह पन्नों के सुसाइड नोट से ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली से साथ उसके रिश्ते के बारे में कुछ चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की खुदकुशी के मामले में नया मोड़ आ गया है। जिया की मां राबिया खान ने रविवार को छह पन्नों का एक पत्र सार्वजनिक किया। यह पत्र जिया के वॉलेट बॉक्स में मिला था। पत्र में जिया ने अपने दर्द को बयां किया है। राबिया का दावा है कि पत्र जिया ने ही लिखा था।
जिया की मां ने अपनी बेटी की आत्महत्या के लिए बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली और उनके बेटे सूरज को जिम्मेदार ठहराया है। अभिनेत्री जिया खान की खुदकुशी के केस में मुंबई पुलिस सूरज पंचोली से दोबारा पूछताछ कर सकती है।
एक दैनिक के अनुसार, जिया ने अपने सुसाइड नोट में खुदकुशी के कारणों का उल्लेख करते हुए लिखा कि सूरज ने उसके साथ विश्वासघात किया जिसके चलते उसे जिंदगी समाप्त करने का फैसला लेना पड़ा।
सुसाइड लेटर में जिया ने लिखा, मुझे अब और जिंदा रहने का कोई मतलब नहीं है। मैंने तुम्हारे लिए सब कुछ किया। मेरा लाइफ बरबाद हो गया है। मेरी खुशी मुझसे छीन लिया है। तुमने मेरे प्यार की कद्र नहीं की। तुमने मुझे मझधार में छोड़ दिया। मुझ में न तो आत्मविश्वास बचा है और न ही अत्मसम्मान। मुझ में जो भी प्रतिभा है और जो कुछ महत्वाकांक्षा है वो सब तुम लेकर चले गए हो। तुमने मेरा जीवन बरबाद कर दिया।
उन्होंने लिखा, तुम अपने जीवन में मजे करने चाहते हो, महिलाओं के साथ पार्टी, अपना स्वार्थ सिद्ध कर करना चाहते हो पर मैं तुम्हारी और अपना खुशी चाहती थी। तुमने मुझसे दोनों ही छीन लिया। मैंने तुम्हारे लिए सब कुछ निःस्वार्थ किया।
उन्होंने सुसाइट नोट में लिखा, इसके बाद मुझे इस दुनिया में जिंदा रहने के लिए कुछ नहीं बचा है। मैं चाहती थी तुम भी उसी तरह मुझसे प्यार करो, जिस तरह मैंने तुम से प्यार किया। मैं टूटे सपने और झूठे वादे साथ इस दुनिया को छोड़कर जा रही हूं। अब मैं सदा के लिए सोने जा रही हूं, दोबारा नहीं जागूंगी।
जिया ने 2 जून की रात को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था। जिया को नफीसा खान के रूप में जाना जाता था। उनकी परवरिश इंग्लैण्ड में हुई थी। जिया ने रामगोपाल वर्मा की विवादास्पद फिल्म ‘निशब्द’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। मार्च 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन जिया को उनके विश्वास, शैली और सेक्स अपील के लिए पहचान मिली थी। उन्हें फिल्मफेयर के लिए भी नामांकित किया गया था।
इसके बाद वह आमिर खान के साथ ए आर मुरुगदास की फिल्म ‘गजनी’ में नजर आईं। यह निर्देशक की इसी नाम की तमिल फिल्म का हिन्दी रीमेक था। बाद में वह साजिद खान की 2010 में आई कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल’ में सह अभिनेत्री के रूप में नजर आईं। यह उनकी अंतिम फिल्म थी।
First Published: Monday, June 10, 2013, 12:06