जिया खान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे आमिर-दीपिका

जिया खान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे आमिर-दीपिका

जिया खान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे आमिर-दीपिकामुंबई : अभिनेत्री जिया खान को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में अभिनेता आमिर खान, रणधीर कपूर, संजय कपूर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के अलावा कई अन्य जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।

जिया तीन जून को मध्यरात्रि के करीब मुंबई के पौश इलाके जुहू में सागर संगीत बिल्डिंग के अपने फ्लैट में फांसी पर लटकी पाई गई थी।

विले पारले मेडिकल क्लब में बीती रात आयोजित जिया की श्रद्धांजलि सभा में आमिर को देखा गया। उनकी पत्नी किरण राव भी जिया की कब्र के पास मौजूद थी।

इस 25 वर्षीय दिबंगत अभिनेत्री की प्रार्थना सभा में आमिर के अलावा प्रतीक बब्बर, नगमा और उवर्शी ढोलकिया भी शामिल हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 9, 2013, 21:15

comments powered by Disqus