जिस्म-2 का धमाल, अबतक कमाए 19 करोड़

जिस्म-2 का धमाल, अबतक कमाए 19 करोड़

जिस्म-2 का धमाल, अबतक कमाए 19 करोड़ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: पॉर्न स्टार सनी लियोन की फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होने के बाद फिल्म समीक्षकों ने इसकी जमकर आलोचना की थी। यहां तक कहा गया कि फिल्म को जल्दीबाजी में शूट किया गया और सनी लियोन को संवाद बोलने से ज्यादा जल्दी कपड़े उतारने की थी।

लेकिन कहते है कि सारा खेल आउटपुट का होता है। यानी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट तो सब ठीक वरना सब बेकार। फिल्म समीक्षक जिस्म-2 की लाख आलोचना कर ले लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और जमकर कमाई कर रही है।

ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक जिस्म-2 अबतक 19 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म तीन अगस्त को रिलीज हुई और उसने पहले ही दिन सवा सात करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन इस फिल्म ने पांच करोड़ की कमाई की। साथ ही आनेवाले हफ्ते में माना जा रहा है कि फिल्म का बिजनेस और बढ़ेगा।

पूजा भट्ट की इस फिल्म में पॉर्न स्टार सनी लियोन की मुख्य भूमिका है और फिल्म में उनके साथी कलाकार है रणदीप हुडा और अरुणोदय सिंह। फिल्म में रणदीप हुडा की भूमिका की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है।

First Published: Monday, August 6, 2012, 17:04

comments powered by Disqus