'जिस्म-2' के लिए कुछ भी करूंगी' - Zee News हिंदी

'जिस्म-2' के लिए कुछ भी करूंगी'

नई दिल्ली:  पोर्न स्टार सनी लियोन फिल्म जिस्म-2 के लिए काफी कवायद कर रही है। महेश भट्ट की फिल्म जिस्म 2 की मुख्य अदाकारा सनी लियोनी ने कहा है कि वह ऑडियो के जरिए हिन्दी सीख रही हैं।

 

भारतीय-कनाडाई मूल की पोर्न स्टार लियोनी ने ट्विटर पर लिखा है कि मैं जिम जा रही हूं और ऑडियो के जरिए हिन्दी सीख रही हूं। मेरा मानना है कि हिन्दी और पंजाबी बोलना मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है। जिस्म 2 ने मुझे सिनेमा में एक बड़ा ब्रेक दिया है इसलिए धन्यवाद।

 

 

बिग बॉस सीजन-5 में भाग लेने के लिए 30 वर्षीय अभिनेत्री भारत आयी थी जहां उसे भट्ट ने वर्ष 2003 के फिल्म के सीक्वल में काम करने के लिए अनुबंधित किया। इस फिल्म के लिए लियोनी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

 

उन्होंने कहा है कि जो लोग मेरे इर्द-गिर्द हैं वह संभवत: समझते हैं कि मैं सनकी हूं। फिल्म जिस्म 2 के लिए मैं कुछ भी कर रही हूं।   (एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 09:58

comments powered by Disqus