Last Updated: Monday, November 28, 2011, 09:54
नई दिल्ली : पॉर्न
स्टार सनी लियोन तो अभी बिग बॉस के घर में रहकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, अब जल्द ही वह फिल्म जिस्म-2 में मुख्य भूमिका निभाएंगी।
फिल्म निर्माता महेश भट्ट पोर्न स्टार सनी लियोन को फिल्म ‘जिस्म 2’ में मुख्य भूमिका निभाने का प्रस्ताव देने के लिए बिग बॉस के घर जाएंगे। निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट (63 वर्षीय) ने कहा कि रियल्टी शो के जरिए फिल्म की घोषणा करने की राह हमने इसलिए चुना है क्योंकि यह कार्यक्रम जनता के बीच काफी लोकप्रिय है।
भट्ट ने बताया कि फिल्म के बारे में घोषणा करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना इसको रिलीज करना। बिग बॉस एक बड़ा प्लेटफार्म है और इस कार्यक्रम में फिल्म की घोषणा करने से एक चौंकाउ प्रभाव देखने को मिलेगा। हमलोग शो बिजनेस करते हैं जिसमें चीजों को सार्वजनिक किया जाता है ना कि चुपचाप। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक ने कहा कि वर्ष 2003 में आई फिल्म की अगली कड़ी में मुख्य भूमिका निभाने के लिए सनी सही लड़की है। इस फिल्म का निर्देशन पूजा भट्ट करेंगी।
‘सारांश’ फिल्म के निर्देशक ने यह भी कहा कि सनी को फिल्म में लिए जाने का फैसला पूजा का है। इस अभिनेत्री पर उसकी निगाहें वर्ष 2003 से टिकी हुई है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 15:25