Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 06:25
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: फिल्म जिस्म-2 में काम कर रही पॉर्न स्टार सनी लियोन के पहले दिन की शूटिंग के आधार पर यह कहा जा सकता है कि वह अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने की ख्वाहिश रखती है। इसकी पुष्टि ट्वीटर पर पोस्ट की गई उनकी हालिया तस्वीर से होती है जिसमें वह टब में नहाती नजर आ रही है।
सनी लियोन इस वक्त जिस्म-2 की शूटिंग के लिए राजस्थान के गुलाबी नगरी जयपुर में है। उन्होंने ट्वीटर पर अपनी फिल्म जिस्म-2 की तस्वीर पोस्ट की है जो पहले दिन की है।
लियोन ने इस उत्तेजक तस्वीर को पोस्ट करने के बाद लिखा है- जिस्म-2 की शूटिंग के दौरान सेट पर पहला दिन। सनी ने इससे आगे तो कुछ भी नहीं लिखा है लेकिन आगे की कहानी उनकी हॉट तस्वीर बोलती नजर आती है।
इस तस्वीर में दिख रहा है कि सनी बाथटब में नहा रही है। नहाते हुए वह पानी से अटखेलियां कर रही है। पॉर्न स्टार सनी के इस हॉट अंदाज पर यह तो कहा ही जा सकता है कि जब आगाज ऐसा है तो अंजाम ना जाने कैसा होगा।
First Published: Thursday, April 5, 2012, 12:26