Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 09:13

ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई : पॉर्न स्टार सनी लियोन ही अब फिल्म जिस्म-2 में बतौर मुख्य भूमिका में काम करेंगी। फिल्मकार महेश भट्ट ने आखिरकार गुरुवार को फिल्म 'जिस्म-2' में भारतीय-कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन के बतौर अभिनेत्री काम करने की पुष्टि कर दी है। महेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि सनी लियोन पूजा भट्ट की 'जिस्म-2' की अभिनेत्री हैं।
भारत में सनी लियोन विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस-5' में हिस्सा लेने के बाद सुर्खियों में आई। महेश भट्ट ने बिग बॉस के घर में सनी से मुलाकात कर फिल्म में किरदार निभाने की पेशकश की थी, लेकिन उनका किरदार किस तरह का होगा, इसके ऊपर से अभी तक पर्दा नहीं उठाया गया था। वैसे सनी भी फिल्म में मुख्य भूमिका पाकर खासी उत्साहित हैं।
उन्होंने अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा कि मैं 'जिस्म-2' में काम करने को लेकर खासी उत्साहित हूं। सनी का असली नाम करेन मल्होत्रा है। उनके साथ इस फिल्म में दो पुरुष पात्रों को भी लिया जाना है और फिल्म की निर्माता पूजा भट्ट इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि वह किन दो अभिनेताओं का चयन करें।
पूजा ने कहा कि मेरा 'जिस्म-2' बनाने का सपना सनी की मदद से साकार होने के नजदीक है। साथ ही दो मुख्य अभिनेताओं का चयन मेरी चिंता का कारण बना हुआ है।
First Published: Friday, January 20, 2012, 13:21