Last Updated: Friday, September 7, 2012, 18:11

मुंबई : हाल में ब्रिटेन में अभिनेत्री जुडी डेंच से मुलाकात करने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनसे मिलकर वह बहुत खुश हैं।
अमिताभ ने पांच सितंबर को लंदन में सोथबीज में डिजायनर अबु जानी और संदीप खोसला की पुस्तक के विमोचन पर जेम्स बांड की फिल्म में भूमिका को लेकर चर्चित जुडी से मुलाकात की थी।
अमिताभ ने अपने ब्लाग पर लिखा कि डेम जुडी डेंच से मिलकर बहुत खुश हूं।
इस पुस्तक विमोचन के बाद एक चैरिटी की ओर से नीलामी की गई थी जिसमें अमिताभ की शेरवानी और उनके ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफ भी नीलाम किये गये।
उन्होंने कहा कि इस नीलामी से मिलने वाला धन ‘ब्रेकथ्रू’ नाम के संगठन के पास जाएगा जो बालिकाओं के संरक्षण का काम करता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 18:11