Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 20:36

न्यूयार्क : हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज और केटी होम्स में आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है। न्यायाधीश ने उनके तलाकनामे पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके साथ ही क्रूज और होम्स के पांच वर्षो के दाम्पत्य रिश्ते का सोमवार को अंत हो गया। दो महीने से भी कम अर्सा पहले उनके द्वारा तलाक की अर्जी दाखिल किए जाने की खबर आई थी।
एक वेबसाइट के अनुसार दोनों ने अदालतों के चक्कर में पड़ने की बजाय सीधे बातचीत की। पिछले महीने दोनों के बीच एक समझौता हुआ, जिसके तहत उनकी छह वर्षीया बेटी सूरी, होम्स के पास रहेगी और क्रूज के पास उससे मुलाकात करने के अधिकार होंगे।
क्रूज और होम्स ने वर्ष 2006 में इटली में शादी कर की थी। तलाक के बाद होम्स और सूरी न्यूयार्क में रहेंगे, जबकि क्रूज (50) अपना समय न्यूयार्क और लास एंजिल्स् में बांटेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 20:36