Last Updated: Monday, December 10, 2012, 13:43
लॉस एंजिलिस : क्रिस वान एल्सबर्ग की पुस्तक ‘जुमानजी’ पर कोलंबिया पिक्चर्स रीमेक फिल्म बनाने का काम कर रहा है।
‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ के अनुसार स्टूडियो रीमेक परियोजना का विकास कर रहा है और उसने स्क्रीनराइटर के तौर पर जैक हेल्म के साथ अनुबंध किया है। हेल्म ‘स्ट्रेंजर दैन फिक्शन’ में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।
हालांकि अभी परियोजना को निर्देशक भी नहीं मिला है, लेकिन मैट टोलमैक और बिल टीटलर को निर्माता के तौर पर साइन किया गया है। टेड फील्ड और माइक वेवबर कार्यकारी निर्माता के तौर पर काम करेंगे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है, कि परियोजना कब शुरू होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 13:43