‘जुरासिक वर्ल्ड’ के नाम से रिलीज होगी जुरासिक पार्क-4

‘जुरासिक वर्ल्ड’ के नाम से रिलीज होगी जुरासिक पार्क-4

‘जुरासिक वर्ल्ड’ के नाम से रिलीज होगी जुरासिक पार्क-4लॉस एंजिलिस : जुरासिक पार्क श्रृंखला की चौथी फिल्म का नाम ‘जुरासिक वर्ल्ड’ है और यह जून 2015 में सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

डेडलाइन की खबरों के मुताबिक, मूवी स्टूडियो यूनिवर्सल पिक्चर्स ने श्रृंखला की बहुप्रतीक्षित चौथी फिल्म के लिए शीषर्क की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन कोलिन ट्रेवोरोव ने किया है। इसकी पटकथा उन्होंने डेरेक कोन्नोली के साथ मिल कर लिखी है।

यह फिल्म जून 2014 में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म की पटकथा पर काम चलते रहा और इसके निर्माण में विलंब हो गया।

स्टीवेन स्पीलबर्ग की मूल फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ वर्ष 1993 में रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। इसकी अगली कड़ी 1997 में ‘द लास्ट वर्ल्ड’’ के नाम से आई। तीसरी कड़ी ‘‘जुरासिक पार्क 3’ वर्ष 2001 में आई जिसका निर्देशन जोए जान्स्टन ने किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 12, 2013, 08:58

comments powered by Disqus