जूही को पता था, वही विजेता बनेंगी! - Zee News हिंदी

जूही को पता था, वही विजेता बनेंगी!



ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई : ‘बिग बॉस’ सीजन-5 की विजेता रही जूही परमार को लगता है कि उनके साथ साथ बिग बॉस के अन्य प्रतिभातियों को भी यही लगता था कि वो शो की विजेता बनेंगी।

 

टीवी सीरियल ‘कुमकुम’ से घर-घर में पहचाने जाने वाली जूही ने यह खिताब जीतने के बाद कहा कि यह पड़ाव उनके लिए छोटे पर्दे पर दूसरी पारी शुरुआत करने जैसा है। इससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ा है बल्कि टीवी इंडस्ट्री में उनके करियर को नई ऊचाई भी मिलेगी। महक के बारे में जूही ने कहा कि अगर वो विजेता बनती तो लोगों को इस शो के बारे में संदेह के साथ अविश्वास बढ़ता।

 

‘बिग बॉस’ के घरवालों के मत को सामने रखते हुए जूही ने कहा कि महक ज्यादातर लोगों की पसंद नहीं थी। शो में उसके दोबारा आने से लोग खुश नहीं थे और सलमान और संजय दत्त के विजेता को घोषित करने से पहले लगभग सभी पूर्व प्रतिभागियों ने मेरे नाम का समर्थन किया था। जूही ने कहा कि महक से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है पर यही सच्चाई है। उसकी वापसी तो लगभग फाइनल में हुई थी।

First Published: Monday, January 9, 2012, 10:51

comments powered by Disqus