Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 08:07
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई : रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-5 की विजेता का ताज टीवी अभिनेत्री जूही परमार के सर पर बंधा। ईनाम स्वरूप जूही को एक करोड़ रुपए की राशि और एक ट्रॉफी प्रदान की गई। शो की उप विजेता महक चहल रहीं।
बिग बॉस सीजन-5 के ग्रैंड फिनाले में जीत के लिए पांच प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर थी जिनमें से अमर उपाध्याय, आकाशदीप सहगल (स्काई) और सिद्धार्थ भारद्वाज एक-एक कर बाहर हो गए। अंतिम दौर में जूही और महक बचीं रहीं। शो के प्रस्तोता सलमान खान और संजय दत्त ने जूही परमार को विजेता घोषित कर उन्हें पुरस्कार प्रदान किया। जूही छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक ‘कुमकुम’ में शीर्ष किरदार अदा करके दर्शकों के बीच पहले ही पहचान बना चुकी हैं। वहीं महक मॉडलिंग करती हैं और उन्हें सलमान अभिनीत फिल्म ‘वॉन्टेड’ में भी देखा गया था।
इस फिनाले में मलाइका अरोड़ा खान ने मुन्नी बदनाम हुई, छैंया-छैंया और होंठ रसीले जैसे अपने फेमस आइटम नंबर्स पर ठुमके भी लगाए। बिग बॉस में किसी समय कंटेस्टेंट रह चुकीं राखी सावंत ने भी अपने सेंसेशनल डांस परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने भी इस शो में शिरकत की। वह यहां इमरान खान के साथ अपनी अगली फिल्म 'एक मैं और एक तू' प्रमोट करने आए थे। इस सीजन में कंटेस्टेंट रह चुके शक्ति कपूर ने भी फिनाले में परफॉर्म किया। सीजन-5 के होस्ट संजय दत्त रहे और कुछ एपिसोड तक उनका साथ पिछले सीजन के होस्ट सलमान खान ने दिया।
First Published: Sunday, January 8, 2012, 08:50