जेनेलिया ने की रितेश की तारीफ

जेनेलिया ने की रितेश की तारीफ

जेनेलिया ने की रितेश की तारीफ
मुंबई : अभिनेत्री जेनेलिया डीसूजा इन दिनों छोटों बालों में नजर आ रही हैं और इसका सारा श्रेय उनके पति रितेश देशमुख को जाता है। अभिनेत्री का कहना है कि रितेश ने ही उन्हें छोटे बाल रखने का सुझाव दिया था। वैसे जेनेलिया का तो यह भी कहना है कि उनके पति की फैशन की समझ उनसे बेहतर है।

24 वर्षीय जेनेलिया ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि रितेश की फैशन की समझ बहुत बढ़िया है। दरअसल यह रितेश का ही आइडिया था और वह मुझे लम्बे समय से कह रहे थे कि मैं छोटे बाल क्यों नहीं आजमाती।

फैशन परस्ती के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने बताया कि कॉलेज के दिनों में उन्हें स्ट्रीट फैशन बहुत पसंद था। मैं नहीं जानती कि स्टालिश होने की परिभाषा क्या है, लेकिन एक चीज जिसका मैंने हमेशा मजा लिया है, वह रचनात्मकता है। कॉलेज के दिनों में मेरे हाथ फ्रेंड्शिप बैंड से भरे रहते थे और यही मेरी फैशन परस्ती को बयां करता है। अभिनेत्री ने वर्ष 2008 में फिल्म `जाने तू...या जाने ना` में कॉलेज जाने वाली लड़की का किरदार निभाया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 20:54

comments powered by Disqus