Last Updated: Friday, October 26, 2012, 11:28

लॉस एंजिलिस: जेम्स बांड की फिल्मों के दुर्लभ पोस्टर, तस्वीरें, लॉबी कार्ड्स, पटकथा और अन्य महत्वपूर्ण वस्तुओं की नीलामी की जा रही है । लॉस एंजिलिस में 15 और 16 दिसंबर को बांड की फिल्मों के पोस्टरों के ‘सबसे व्यापक संग्रह’ की नीलामी की जाएगी।
सिफीस हॉलीवुड ट्रेजर के प्रस्तोता जोए माडालेना की प्रोफाइल्स इन हिस्ट्री नामक कंपनी इस नीलामी को आयोजित कर रही है। कंपनी ने जेम्स बांड की फिल्मों से जुड़ी करीब सभी चीजें यहां नीलामी के लिए रखी हैं।
हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार 007 की फिल्मों के पोस्टरों की इस नीलामी से करीब 200,000 डालर की राशि एकत्रित होने का अनुमान है । माडालेना ने कहा, ‘जेम्स बांड के प्रत्येक चाहने वालों के लिए उसकी फिल्मों के पोस्टर खरीदने का यह एक सुनहरा मौका है, क्योंकि फिर कभी भी इन पोस्टरों को नीलामी के लिए बाजार में नहीं लाया जाएगा। ’ (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 11:28