`जेम्स बांड’ को नहीं चलानी आती है गाड़ी

`जेम्स बांड’ को नहीं चलानी आती है गाड़ी

`जेम्स बांड’ को नहीं चलानी आती है गाड़ीन्यूयार्क : पर्दे पर अपनी गाड़ियों से कलाबाजियां दिखाने वाले जेम्स बॉड स्टार डेनियल क्रेग को वाहन चलाना नहीं आता है। यही कारण है कि न्यूयार्क में ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए वह गाड़ी चलाना सीख रहे हैं। 44 वर्षीय ब्रिटिश अभिनेता ने सफलतापूर्वक लिखित परीक्षा पास कर ली।

क्रेग स्टटेन आइलैंड में गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जब गए उस समय उनके साथ उनकी पत्नी रिचेल वीज और उनका एक दोस्त भी साथ में था। क्रेग के अंतिम फिल्म ‘स्काई फॉल’ के अंतिम दृश्य में भी उन्हें कार से पीछा करते हुए दिखाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 14:13

comments powered by Disqus