Last Updated: Friday, August 2, 2013, 13:33

मुंबई: भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन ने अपनी नई फिल्म `जैकपॉट` में अभिनेता सचिन जोशी के साथ एक उत्तेजक दृश्य दिया है। सनी इससे पहले बॉलीवुड फिल्म `जिस्म 2` में इस तरह के दृश्य दे चुकी हैं। दोनों ही कलाकार शूटिंग के लिए गोवा में हैं। सचिन का कहना है कि उनके व सनी के बीच के दृश्य बेहतरीन ढंग से फिल्माए गए हैं।
सचिन ने बताया कि हमने उत्तेजक दृश्यों के लिए साथ में शूटिंग की और अब मैं यह दर्शकों पर छोड़ता हूं, उन्हें दृश्य कैसे लगते हैं। मुझे दृश्य के संबंध में ज्यादा कुछ कहने की इजाजत नहीं है। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि इसे खूबसूरती से फिल्माया गया है और यह भद्दा नहीं दिखेगा।
फिल्म का निर्देशन कैजाद गुस्ताद ने किया है। गुस्ताद ने 2003 में `बूम` और इससे पहले 1998 में `बॉम्बे बॉयज` बनाई थी। सनी के किरदार के विषय में बताते हुए गुस्ताद ने कहा कि सनी फिल्म में एक तीक्ष्ण किरदार निभा रही हैं। वह एक परिष्कृत महिला की भूमिका में हैं। हां फिल्म में सनी व सचिन के बीच एक उत्तेजक दृश्य है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 2, 2013, 13:33