Last Updated: Sunday, May 20, 2012, 05:20
लंदन : मार्शल आर्ट के सुपरस्टार जैकी चैन ने एक्शन हीरो की भूमिका से संन्यास ले लिया है। चैन अभी तक 100 एक्शन फिल्में कर चुके हैं। उनकी आखिरी एक्शन फिल्म 'चायनीज जोडिआक' है।
58 वर्षीय हॉलीवुड स्टार ने कहा, 'उम्र अधिक होने से अब वे स्टंट के लिए खद को उपयुक्त नहीं मानते हैं। फिर दुनिया में काफी हिंसा फैल गई है, जिससे एक्शन फिल्म से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अब युवा नहीं रहा। मैं वाकई थक गया हूं। यह विडंबना है कि मैं लड़ना पसंद करता हूं, एक्शन पंसद करता हूं, लेकिन हिंसा से नफरत करता हूं।' चैन ने कहा कि वे एक्शन के अलावा अन्य भूमिका वाली फिल्में करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे अब गंभीर भूमिका वाली फिल्में करना चाहेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 20, 2012, 10:50