जैक्‍सन के अनसुने गीत की नीलामी - Zee News हिंदी

जैक्‍सन के अनसुने गीत की नीलामी




लंदन : दिवंगत पॉप गायक माइकल जैक्सन के अनसुने गीत की नीलामी होगी। जैक्सन के त्वचा विशेषज्ञ आर्नोल्ड क्लीन साढ़े आठ पंक्तियों के इस हस्तलिखित गीत को नीलाम कर रहे हैं। आर्नोल्ड ने दीवालिया होने के बाद इस नीलामी की घोषणा की।

 

वेबसाइट 'फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक बोनहमास की एक नीलामीकर्ता कैथरीन विलियमसन का कहना है कि ऐसा लगता है कि इसे शायरी की तरह लिखा गया है। इसमें साढ़े आठ पंक्तियां हैं और ये गीत जैसी महसूस होती हैं। इन पंक्तियों को कहीं प्रकाशित नहीं देखा गया है। हो सकता है कि उनका यह गीत अब तक जारी न हुआ हो।

 

उन्होंने कहा कि यह गीत पहेलीनुमा है और उन्हें उम्मीद है कि लोग इसके प्रति आकर्षित हो सकेंगे। उन्हें 3,000 से 5,000 पाउंड में इस गीत की नीलामी होने का अनुमान है। लास एंजेलिस में 23 जनवरी को यह नीलामी होगी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 14:16

comments powered by Disqus