Last Updated: Monday, January 23, 2012, 04:41
लंदन : हॉलीवुड के अभिनेता जॉनी डेप और उनकी पत्नी फ्रेंच अभिनेत्री वेनेसा पैराडिस का रिश्ता टूटने के कगार पर है। वेनेसा का कहना है कि अब उनका शादी के रिश्ते पर से भरोसा उठ चुका है।
डेली मेल की खबर के अनुसार, 39 वर्षीय वेनेसा के दो बच्चे भी हैं। वेनेसा ने ‘ पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन ’ के स्टार जॉनी डेप का नाम लिये बिना कहा कि वह अब शादी में विश्वास नहीं करतीं क्योंकि जिसके लिये आपने सब कुछ किया हो वह भी आपसे एक दिन अलग हो जाता है।
अपनी फिल्म ‘कैफे द फ्लोर’ के प्रचार के लिए पेरिस आईं वेनेसा ने बताया कि इस फिल्म की कहानी में प्यार और जुदाई दोनों हैं जिससे वह भी बहुत दुखी हुईं। फिल्म में वेनेसा ने एक तलाकशुदा मां की भूमिका निभाई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 10:11