Last Updated: Wednesday, August 17, 2011, 06:38

मुम्बई। फिल्म 'गरम मसाला' में एक साथ काम कर चुके बॉलीवुड के खिलाड़ी स्टार अक्षय कुमार और बॉडी बिल्डर मॉडल- एक्टर जॉन अब्राहम सात साल बाद फिर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.
'देसी बॉयज' में ये दोनों एक साथ दिखाई देंगे. फिल्म 25 नवम्बर को प्रदर्शित होने वाली है जिसका निर्देशन डेविड धवन के पुत्र रोहित धवन ने निर्देशित किया है. यह उनकी पहली फिल्म है. इससे पहले वे अपने पिता के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम करते रहे हैं.
इससे पहले जॉन- अक्षय ने निर्देशक प्रियदर्शन की 'गरम मसाला' में काम किया था. 'देसी बॉयज' को देर से रीलीज करने के बारे में निर्देशक रोहित धवन कहते हैं कि अच्छी फिल्म बनाने में समय तो लगता है. अपने निर्देशन में वो पूरे एक साल बाद फिल्म प्रदर्शित करने जा रहे हैं.
First Published: Wednesday, August 17, 2011, 12:09