जोखिम लेने में मजा आता है: करीना

जोखिम लेने में मजा आता है: करीना

जोखिम लेने में मजा आता है: करीना  नई दिल्ली : वर्ष 2000 की पदार्पण फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपनी नई फिल्म ‘तलाश’ तक अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने लगभग एक दशक के करियर में लंबा सफर तय किया है। इस अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें अलग अलग भूमिकाएं करना पसंद है क्योंकि वह फिल्में चुनते समय जोखिम लेती हैं।

करीना ने अलग अलग तरह की फिल्में की हैं जिसमें ‘बाडीगार्ड’ जैसी मसाला फिल्म और ‘हीरोइन’ जैसी महिला प्रधान फिल्म शामिल है। बालीवुड की 32 वर्षीय अभिनेत्री करीना का कहना है कि एक अभिनेत्री के तौर पर यह उनका कर्तव्य है कि वह अपने प्रशंसकों के लिए विविधताओं से भरी फिल्में करें।

करीना ने बातचीत में कहा कि यह एक कलाकार का कर्तव्य है कि वह विभिन्न भूमिकाएं चुने और उन्हें निभाए, सभी चीजों के लिए थोड़ा बहादुर बने। कई बार फिल्में सफल होती हैं, कई बार नहीं। जोखिम लेने में आनंद आता है। मैं केवल गीत और नृत्य वाली फिल्में ही नही करना चाहती ।

अभिनेत्री ने कहा कि लोगों ने उनसे इस साल की शुरूआत में रिलीज हुई शकुन बत्रा की ‘एक मैं और एक तू’ में रियाना ब्रिगेंजा की भूमिका नहीं निभाने के लिए कहा था क्योंकि यह फिल्म थोड़ी अपरंपरागत थी।

करीना के लिए यह साल काफी अच्छा रहा। आमिर खान अभिनीत ‘तलाश’ में करीना ने एक वेश्या की भूमिका निभाई है जबकि इससे पहले उन्होंने मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ में बालीवुड अभिनेत्री का किरदार निभाया था। इससे पहले ‘एजेंट विनोद’ में उन्होंने आईएसआई एजेंट की भूमिका की और अब वह ‘दबंग दो’ के आइटम सांग ‘फेवीकाल से’ में नजर आएंगी। तीस नवंबर को रिलीज हुई ‘तलाश’ में करीना की भूमिका की काफी सराहना हुई है और अभिनेत्री का कहना है कि यह फिल्म उद्योग के लिए अच्छे संकेत हैं।

उन्होंने कहा, ‘लोगों ने पूरी फिल्म को पसंद किया और मेरी भूमिका को सराहा गया। यह कलाकारों के लिए आशा और भरोसे की बात है कि अच्छे सिनेमा और अच्छी कहानियों के लिए भी जगह है।’ अक्तूबर में सैफ अली खान से शादी रचाने वाली करीना ने कहा कि शादी के बाद उनका जीवन नहीं बदला है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 15:17

comments powered by Disqus