Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 09:57
नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु के साथ ‘सिंगुलैरिटी’ फिल्म के माध्यम से हॉलीवुड में दस्तक देने जा रहे अभय देओल की हमेशा से दिली ख्वाहिश थी कि वह ‘सिटी ऑफ जॉय’ फिल्म के निर्देशक रोलैंड जोफी के साथ काम करे। 35 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित किये गये निर्देशक की फिल्म ‘मिशन’ देखने के बाद से मैं उनके साथ काम करना चाहता था और ‘अनुभव’ के लिए ‘सिंगुलेरिटी’ में काम किया।
अभय ने बताया, जब मैने ‘मिशन’ देखी तब से मैं उनके साथ काम करना चाहता था। जब मुझे इस फिल्म का प्रस्ताव मिला तो वास्तव में मैं बहुत खुश हुआ और उनके साथ शूटिंग लाजवाब रही। यह एक महान अनुभव था।’ हॉलीवुड और बॉलीवुड में काम के तरीकों में अंतर पर पूछे गये सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि मैं खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम करने वाले तकनीकीविदों के अनुशासन से प्रभावित हूं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड और हॉलीवुड के फिल्मों की शूटिंग में ज्यादा अंतर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 21, 2012, 15:27