ज्यादा उम्र में मां बनना आसान : उमा थुरमन

ज्यादा उम्र में मां बनना आसान : उमा थुरमन

ज्यादा उम्र में मां बनना आसान : उमा थुरमनलंदन : ‘किल बिल’ फिल्म की अभिनेत्री उमा थुरमन ने कहा है कि वह अपने करियर में अब जोखिम ले सकती हैं और अब उनके लिए मां बनना आसान है क्योंकि अब उनकी उम्र ज्यादा है।

‘कांटैक्टम्यूजिक’ की खबर के अनुसार, 42 वर्षीय अभिनेत्री ने जुलाई में बेटी लुना को जन्म दिया और इस बार वह ज्यादा आश्वस्त हैं।

उमा के अपने पूर्व पति इथान हावके के साथ दो बच्चे बेटी माया (14) और बेटा लेवन (10) हैं।

उन्होंने कहा कि जब मैं युवा थी और मां बनी तो मैं इतनी खुश थी कि मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ और कर सकती हूं। मैं काम करने से डरती थी और दोषी महसूस करती थी। इसलिए अब फिर से मां बनना सुखद है क्योंकि अब मेरी उम्र ज्यादा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 18:19

comments powered by Disqus