ज्योतिष के शरण में गईं लेडी गागा - Zee News हिंदी

ज्योतिष के शरण में गईं लेडी गागा



लंदन : पॉप गायिका लेडी गागा अपने आगामी विश्व दौरा शुरू करने से पहले ज्योतिषियों से सलाह ले रही हैं।
दरअसल, लेडी गागा को डर है कि उनका विश्व दौरा गलत दिशा में जा सकता है।

 

‘फीमेलफर्स्ट’ की खबर के अनुसार, कहा जा रहा है कि 26 वर्षीय गायिका को ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक भाग्य साथ नहीं होने का डर सता रहा है इसलिए वह ज्योतिषी से इस संबंध में सलाह लेना चाहती हैं।
लेडी गागा इस महीने सोल से अपना दौरा शुरू करने वाली हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 19:29

comments powered by Disqus