Last Updated: Saturday, November 26, 2011, 14:48
नई दिल्ली : रियलिटी शो बिग बॉस की प्रतिभागी पूजा मिश्रा को सह प्रतिभागी सिद्धार्थ के साथ कथित तौर पर हिंसक सलूक करने के बाद शो से बाहर कर दिया गया।
आठ सप्ताह तक बिग बॉस के घर पर रही पूजा को उनके अस्थिर व्यवहार के लिए कई बार चेतावनी दी गई। इस सप्ताह वह घर की कैप्टन भी चुनी गई थीं। एक अन्य प्रतिभागी सिद्धार्थ के साथ उनका झगड़ा हुआ और मॉडल ने सिद्धार्थ को कथित तौर पर धक्का दे दिया जिसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।
पूजा के अलावा, बिग बॉस के घर से एक और सदस्य बाहर हो जाएगा। जो सदस्य ‘डेंजर जोन’ में हैं उनके नामक महक, पूजा बेदी, आकाशदीप सहगल और सिद्धार्थ हैं। (
एजेंसी)
First Published: Saturday, November 26, 2011, 20:33