Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 21:13

मुम्बई : फरहान अख्तर की फिल्म `लक्ष्य` में पत्रकार की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि वह एक किताब ला रही है, जिसमें उनके बारे में झूठी कहानी होगी।
37 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, मैं झूठी कहानियों पर आधारित एक किताब लेकर आ रही हूं।
उन्होंने कहा कि किताब में पत्रकारिता के नकारात्मक और सकारात्मक दोनों पक्षों को बताया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जेसिका हत्याकांड को लेकर मीडिया ने जिस तरह से अभियान शुरू किया था, वह सकारात्मक पत्रकारिता का एक उदाहरण है।
प्रीति ने कहा कि आतंकवादी हमले और युद्ध के वक्त मीडिया जीविंत दृश्य दिखाने की कोशिश करता है। इसके कारण संवेदनशील जानकारियां सार्वजनिक हो जाती हैं और अधिक लोग मारे जाते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 21:13