Last Updated: Friday, August 17, 2012, 14:28

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: सलमान और कैटरीना की फिल्म एक था टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर जो तहलका मचाया है , उसकी उम्मीद यकीनन किसी को नहीं थी। फिल्म ने पहले दिन ही शानदार दहाड़ लगाते हुए कमाई के पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में सलमान टाइगर की तरह दहाड़ रहे है तो बॉक्स ऑफिस पर पैसा बरस रहा है। छप्पर फाड़ के फिल्म की कमाई हो रही है जिससे ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म सोमवार तक 100 करोड़ को पार कर जाएगी।
फिल्म एक था टाइगर ने कमाई के मामले में बॉलीवुड के सारे रिकोर्ड तोड़ दिए हैं। सलमान की एक था टाइगर ने पहले ही दिन 32.92 करोड़ का कारोबार कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पूर्व रिलीज वाले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड रितिक रोशन की फिल्म अग्निपथ के नाम था। अग्निपथ ने पहले दिन लगभग 25 करोड़ रूपए का करोबार किया था।
फिल्म पंडितों की माने तो एक था टाइगर सलमान की लगातार चौथी सुपरहिट फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है और जल्द ही 300 करोड़ के कारोबारी आंकड़े को छू सकती है। सलमान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता है जिनकी तीन फिल्मों ने 100 करोड़ का कारोबार किया है।
एक था टाइगर में सलमान ने रॉ के एजेंट की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनका नाम टाइगर है और कैटरीना का नाम जोया है। इससे पहले सलमान की फिल्म दबंग और बॉडीगार्ड ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। दोनों मूवी दक्षिण की फिल्मों की रीमैक थी। बावजूद इसके लोगों ने दोनों फिल्मों को हाथों हाथ लिया था।
First Published: Friday, August 17, 2012, 09:11