'टाइगर' के रूप में दमदार सलमान - Zee News हिंदी

'टाइगर' के रूप में दमदार सलमान



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: इंतजार खत्म हुआ और दबंग सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर का प्रोमो आनलाइन जारी किया गया। गुरुवार रात को यह प्रोमो लोगों ने देखा जिसमें सलमान एक नए रूप में नजर आ रहे हैं। कबीर खान की इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी भूमिका निभा रही है और इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है आदित्य चोपड़ा ने।

 

कबीर खान ने इस तस्वीर के साथ ट्वीट किया है। आप सबके शानदार रिस्पांस के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। यह है एक था टाइगर फिल्म के प्रोमो की तस्वीर। इसपर हजारों ट्वीट आए हैं लेकिन सबको अलग-अलग जवाब दे पाना मुश्किल है।

 

यूट्यूब पर तो प्रोमो को देखने के लिए गजब का रिस्पांस दिखा और यह आंकड़ा कुछ ही देर में एक लाख आंकड़े को पार कर गया। कबीर खान ने कहा है कि तीन मिनट के अंदर प्रोमो लान्च के बाद ऐसा लगा कि सर्वर ही बैठ जाएगा। कमाल की बात यह रही कि लान्च के बाद ही यह 15 मिनट के अंदर ट्रेंड करने लगा।

 

सलमान खान की यह फिल्‍म यश चोपड़ा बैनर तले बन रही है और इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है। भारत पाकिस्‍तान की पुरानी प्रतिद्वंद्विता के आधार पर बनी इस फिल्‍म में लोगों को चौकाने वाले हिंसा के दृश्‍य भी देखने को मिलेंगे।

First Published: Friday, May 11, 2012, 15:00

comments powered by Disqus