टिक्कू केस: सिमरन सूद पुलिस हिरासत में - Zee News हिंदी

टिक्कू केस: सिमरन सूद पुलिस हिरासत में



मुंबई : मॉडल सिमरन सूद को चार मई तक मुंबई पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।

 

सूद को दिल्ली के व्यापारी अरूण टिक्कू की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

 

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने अदालत में उसकी हिरासत मांगते हुए कहा, सूद जांच को पूरी तरह गुमराह करने की कोशिश कर रही है।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 28, 2012, 09:16

comments powered by Disqus