Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 00:36
मुंबई : टीवी अभिनेत्री रुचा गुजराती ने अलग रह रहे उनके पति मुकुल सिंघवी के खिलाफ कथित तौर पर अपने घर पर दुर्व्यवहार करने की असंज्ञेय शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि धारावाहिक ‘कुसुम’, ‘सास बिना ससुराल’ आदि में काम कर चुकीं रुचा पति मितुल से खटास के बाद उनसे अलग रह रही हैं।
रुचा की शिकायत के मुताबिक जब मितुल के विले.पार्ले स्थित घर गयीं तो उन्होंने अपशब्द बोले, जिसके बाद उन्होंने जूहू थाने में शिकायत दर्ज कराई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 10, 2012, 00:36