Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 10:34
मुंबई : अभिनेता ओमपुरी टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर बिल्कुल खफा नजर आते हैं। उनका कहना है कि यह सिर्फ कपड़ों और आभूषणों पर ही केंद्रित रहता है।
ओमपुरी कहते हैं, ‘मुझे ये कार्यक्रम निम्न स्तर के लगते हैं। वास्तव में टीवी पर कुछ भी उल्लेखनीय नहीं है..यह एक अनोखा माध्यम है..और हर घर तक इसकी पहुंच है और मुझे उम्मीद है कि इसका और ज्यादा सकारात्मक उपयोग होगा।’
पुरी का कहना है कि इन कार्यक्रमों का आम जिंदगी से कोई वास्ता नहीं होता बस केवल कपड़ों और आभूषणों पर ही ज्यादा ध्यान दिया जाता है। ओमपुरी टीवी पर भी नजर आ चुके हैं और ‘मिस्टर योगी’, ‘तमस’ और ‘भारत एक खोज’ में अपनी भूमिका के लिए आज भी याद किए जाते हैं। अदाकार कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘चाल-शह और मात’ के लिए कथावाचक की भूमिका में नजर आएंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 16:10