टीवी पर चुंबन सीन देने वाला मैं पहला कलाकार: राम कपूर

टीवी पर चुंबन सीन देने वाला मैं पहला कलाकार: राम कपूर

टीवी पर चुंबन सीन देने वाला मैं पहला कलाकार: राम कपूरमुंबई : अभिनेता राम कपूर कहते हैं कि टीवी धारावाहिक `बड़े अच्छे लगते हैं` में अपनी सहकलाकार साक्षी तंवर के साथ चुम्बन दृश्य करने के लिए उन्हें भविष्य में नया चलन शुरू करने वाले कलाकार के रूप में जाना जाएगा। इस दृश्य को फिल्माने के अपने इस निर्णय से वह खुश हैं। हालांकि राम ने अपने अधिक वजन और रंगे बालों के साथ रोमांस से भरपूर धारावाहिक में मुख्य नायक का किरदार करके पहले ही नायको के चरित्र के चलन को बदल दिया था। सोनी चैनल के धारावाहिक `बड़े अच्छे लगते हैं` में राम प्रिया (साक्षी तंवर) के पति बने हैं।

राम कहते हैं, मैं एक पेशेवर अभिनेता हूं और कहानी के साथ न्याय करना मेरा फर्ज है। जिस समय मुझे यह दृश्य करने को कहा गया मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। निजी जिंदगी में राम (39) ने अभिनेत्री गौतमी से विवाह किया है। गौतमी काफी सहयोगी प्रवृति की हैं। वह कहते हैं, मेरी पत्नी मेरा बहुत सहयोग करती हैं। वह समझती हैं कि यह सब हमारे काम का हिस्सा है। जहां तक मेरी बात है मैं कोई भी दृश्य तब ही करूंगा जब मैं खुद उसकी जरूरत से सहमत होउंगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 17:20

comments powered by Disqus