टीवी प्रोग्राम में एकसाथ आए बॉलीवुड सितारे: शाहरुख-Bollywood stars must come together for a TV series: Shah Rukh Khan

टीवी प्रोग्राम में एकसाथ आए बॉलीवुड सितारे: शाहरुख

टीवी प्रोग्राम में एकसाथ आए बॉलीवुड सितारे: शाहरुखपंचगनी: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के धारावाहिकों `फौजी` और `सर्कस` से की थी। उनका कहना है कि उन्हें टीवी पर वापस काम करने में कोई संकोच नहीं है। उन्होंने कहा है कि फिल्मी सितारे यदि किसी टीवी कार्यक्रम में एकसाथ आए तो यह एक अच्छा विचार है। आगामी जी सिने अर्वाड्स के लिए यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में शाहरुख से पूछा गया कि क्या करियर के इस ऊंचाई पर पहुंचकर भी वह टीवी पर काम करना पसंद करेंगे।

उन्होंने कहा कि दिवंगत मुकुल आनंदजी के साथ मेरी इस बारे में एक दफा बात हुई थी। हम तभी से इस बारे में सोच रहे हैं कि बॉलीवुड के सभी सितारे एकसाथ आकर कोई टीवी कार्यक्रम बनाएं। यह बहुत ही रुचिकर होगा।

तमाम फिल्मी सितारों की तरह शाहरुख ने भी छोटे पर्दे के रियेल्टी कार्यक्रमों में प्रस्तोता की भूमिका निभाई है। वह टीवी पर `कौन बनेगा करोड़पति 3` `क्या आप पांचवी पास से तेज हैं` और `जोर का झटका` कार्यक्रमों का संचालन कर चुके हैं।

शाहरुख कहते हैं कि उन्हें छोटे पर्दे पर काम करना हमेशा से पसंद रहा है, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 14:38

comments powered by Disqus