Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 14:08
लंदन : फिल्म निर्माता डैनी बॉयल की वर्ष 2000 में आई हिट फिल्म ‘द बीच’ पर आधारित अब एक टीवी सीरियल बनाया जाएगा।
डेली स्टार की खबरों के मुताबिक, यह फिल्म एलेक्स गारलैंड के उपन्यास पर आधारित है जिसमें लियोनार्दो डिकार्पियो मुख्य भूमिका में हैं। इसमें पर्यटकों के एक समूह की कहानी है जो थाईलैंड में अपना घर बनाते हैं और उनके साथ दुखद घटनाएं होती हैं।
विश्व भर के बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई करने वाली ‘द बीच’ फिल्म की कहानी पर 12 साल के बाद अब छोटे पर्दे पर सीरियल बनाया जाएगा। ‘द सीक्रेट सर्किल’ सीरियल की कहानी लिखने वाले एंड्रयू मिलर इसकी पटकथा तैयार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 14:08