टेलर का समलैंगिक होने से इंकार - Zee News हिंदी

टेलर का समलैंगिक होने से इंकार





लॉस एजेंलिस: हॉलीवुड अभिनेता टेलर लांटर के समलैंगिक होने की अटकलें लगाई जाती रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह बिल्कुल सामान्य हैं और महिलाओं में उनकी पूरी दिलचस्पी है।

 

इसी साल जून में टेलर फिल्म निर्देशक गस वान सैंट और पटकथा लेखक डस्टिन लैंस ब्लैक के साथ देखे गए थे। इन दोनों को समलैंगिक माना जाता है।

 

टेलर से उनके समलैंगिक होने से जुड़ा यह सवाल पूछा गया था कि क्या ब्लैक और वान सैंट का उनकी ओर झुकाव है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेरा मानना है कि मैं सामान्य हूं। वे लोग बेहद अच्छे इंसान हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 16, 2011, 12:41

comments powered by Disqus