Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 06:09
लंदन: हॉलीवुड गायिका टेलर स्विफ्ट को 'एंटरटेनर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। स्विफ्ट ने इस पुरस्कार को लगातार दूसरी बार अपने नाम किया है।
स्विफ्ट ने कहा, ‘मैं इसे पाकर बेहद खुश हूं। इस श्रेणी में मेरे साथ नामित जो भी थे मैं उनसे कहना चाहती हूं कि मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं और उनसे बहुत प्यार करती हूं।‘
स्विफ्ट ने ब्रैड पैस्ले, केनी चेस्नी, जेसन अल्डीन और ब्लैक शेल्टन को पीछे छोड़ इस पुरस्कार पर कब्जा किया। मिरांडा लैम्बर्ट को 'फॉर द रिकॉर्ड' एलबम के लिए सर्वश्रेष्ठ एलबम का पुरस्कार दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 11:40