Last Updated: Monday, October 8, 2012, 16:45

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: बॉलीवुड के स्टार कलाकार सलमान खान के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। फिल्म एक था टाइगर की कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने के बाद सलमान टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकार बन गए हैं।
सलमान एक तरफ जहां बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कीमत लेने वाले एक्टर है तो वहीं दूसरी तरफ टीवी की दुनिया में भी वह पारिश्रमिक के मामले में सबको पीछे छोड़ चुके हैं।
सलमान खान ने टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के पिछले सीजन के लिए प्रति एपिसोड के 2.8-3 करोड़ लिए थे वहीं इस बार यानी सीजन- 6 में प्रति एपिसोड 3.8 से 4 करोड़ की रकम ले रहे हैं।
बॉलीवुड के कलाकारों के कमाई के आंकड़ों पर गौर करें तो सलमान खान बिग बॉस के लिए 3.8-4 करोड़ प्रति एपिसोड, आमिर खान-सत्यमेव जयते के लिए -3 करोड़ प्रति एपिसोड, शाहरूख खान- टोटल वाइप आउट, जोर का झटका- 2 करोड़ प्रति एपिसोड, अमिताभ बच्चन- कौन बनेगा करोड़पति सीजन 5, 6 और 7 के लिए -100 करोड़ की डील का आंकड़ा है जबकि खतरों के खिलाड़ी के लिए अक्षय कुमार ने 1.5 करोड़ प्रति एपिसोड लिया था।
First Published: Monday, October 8, 2012, 10:51