Last Updated: Monday, July 9, 2012, 12:22

लॉस एंजिलिस : ब्रूस विलिस और उनकी पूर्व पत्नी डेमी मूर की बेटी तालुलाह ने एक फोटो स्कैंडल में उनकी टापलेस तस्वीर सामने आने के बाद इससे किनारा कर लिया है। चार आपत्तिजनक तस्वीरें, जिनमें एक टॉपलेस महिला को दिखाया गया है, माना जा रहा है कि यह तालुलाह की ही तस्वीर है।
अभी तक स्पष्ट नहीं है कि विक्रेता फोटो की बिक्री पर कानूनी रोक लगाएंगे। इसके अलावा यह भी पता नहीं लग सका है कि क्या विलिस के किसी करीबी ने यह तस्वीर खरीदी है। पिछले साल ही तालुलाह को कम उम्र में शराब पीने के कारण गिरफ्तार किया था। उसकी बहन को भी जून में इसी कारण गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 12:22