Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 09:28

लंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री केटी होम्स ने अपने पति टॉम क्रूज से तलाक लेने के लिए एक गोपनीय दस्तावेज पर दस्तखत किए हैं।
शादी के पांच साल बाद पिछले महीने अलग हुए इस जोड़े ने तलाक के लिए एक शर्त पर हामी भरी। इसके अनुसार केटी अपने पति के व्यक्तिगत जीवन, उनके धर्म के बारे में कोई सवाल नहीं पूछेंगी। एक वेबसाइट मुताबिक एक सूत्र ने कहा कि गोपनियता निर्णायक रही। अगर केटी ने चुप रहने लिए हस्ताक्षर नहीं किए होते तो शायद यह मामला ज्यादा बड़ा कानूनी रूप ले लेता।
दोनों के प्रतिनीधियों ने उनके समझौते के विवरण को गुप्त रखने पर जोर दिया है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि उनकी छह साल की बेटी सूरी के प्राथमिक संरक्षण का अधिकार केटी के पास होगा और क्रूज उससे मिलने जाया करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 09:28