टॉम क्रूज को एंटरटेनमेंट आइकॉन अवार्ड - Zee News हिंदी

टॉम क्रूज को एंटरटेनमेंट आइकॉन अवार्ड

लंदन: हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज फ्रियार्स क्लब का एंटरटेनमेंट आइकॉन अवार्ड हासिल करने वाली चौथी हस्ती होंगे।

 

द ‘रॉक ऑफ एजेज’ स्टार अब डगलस फेयरबैंक्स, कैरी ग्रांट और फ्रैंक सिनात्रा की सूची में शामिल हो जाएंगे ।

 

फीमेलफर्स्ट के अनुसार फ्रियार्स फाउंडेशन का भव्य आयोजन 12 जून को वैल्ड्रोफ एस्टोरिया में होगा । फाउंडेशन के अध्यक्ष जोसेफ जपाला ने कहा, ‘यह बहुत ही खूबसूरत रात होगी जिसे हमारे क्लब के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा ।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 12:05

comments powered by Disqus